ओम पुरी की मौत पर उठे सवाल, पुलिस ने दर्ज किया एक्सिडेंटल डेथ केस

पद्मश्री पुरस्कार से नवाजित अभिनेता ओम पुरी ने 6 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

पद्मश्री पुरस्कार से नवाजित अभिनेता ओम पुरी ने 6 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ओम पुरी की मौत पर उठे सवाल, पुलिस ने दर्ज किया एक्सिडेंटल डेथ केस

ओम पुरी (फाइल फोटो)

पद्मश्री पुरस्कार से नवाजित अभिनेता ओम पुरी ने 6 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी तक कहा जा रहा था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ, लेकिन शनिवार को उनकी मौत को लेकर नया विवाद खड़ा हो रहा है।

ये भी पढ़ें: पंचत्व में विलीन हुए ओम पुरी, बेटे ईशान ने दी मुखाग्नि

Advertisment

मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ओम पुरी के सिर में गहरी चोट लगी थी। हालांकि, अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन ने जताया ओम पुरी के निधन पर शोक, कहा 'मंटो' में साथ करने वाले थे काम

ओम पुरी की आखिरी झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। श्मशान घाट ले जाने से पहले शव की पूजा की गई थी। शव को देख उनकी पत्नी नंदिता फफक-फफक कर रो उठी थीं।

पुरी को श्रंद्धाजलि देने वालों में अभिनेता शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन शामिल थे। साथ ही जावेद अख्तर, शबाना आजमी, इरफान, गुलजार, शक्ति कपूर, प्रकाश झा समेत सिनेमा जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं।

Source : News Nation Bureau

ओमपुरी News in Hindi Om Puri
Advertisment