मुंबई पुलिस ने मनसे की चित्रपट सेना के अमेय खोपकर को नोटिस, अमेय ने नोटिस FB पर शेयर कर लिखा 'फर्क नहीं पड़ता'

पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटों में देश छोड़ने देने धमकी वर्ना मनसे स्टाइल बाहर निकालने की देने वाली मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर को मुंबई पुलिस ने नोटिस दी है। पुलिस ने नोटिस में लोगों की शांति भंग ना करने की अपील की है।

पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटों में देश छोड़ने देने धमकी वर्ना मनसे स्टाइल बाहर निकालने की देने वाली मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर को मुंबई पुलिस ने नोटिस दी है। पुलिस ने नोटिस में लोगों की शांति भंग ना करने की अपील की है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
मुंबई पुलिस ने मनसे की चित्रपट सेना के अमेय खोपकर को नोटिस, अमेय ने नोटिस FB पर शेयर कर लिखा 'फर्क नहीं पड़ता'

उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटों में देश छोड़ने देने धमकी वर्ना मनसे स्टाइल बाहर निकालने की धमकी देने वाली मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर को मुंबई पुलिस ने नोटिस दी है। पुलिस ने नोटिस में लोगों की शांति भंग ना करने की अपील की है। साथ ही ये भी लिखा है कि अगर शांति भंग करने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने अपने फेसबुक पर माहिम पुलिस के नोटिस की फोटो पोस्ट करके लिखा है कि उन्हें कोई फर्क़ नहीं पड़ता।

Advertisment

गौरतलब हो कि उरी हमले में भारतीय जवानों के शहीद होने पर पाकिस्तान के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की चित्रपट सेना ने मीडिया के ज़रिए धमकी दी थी कि बॉलिवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी एक्टर्स 48 घंटे के अंदर देश छोड़ दें वर्ना उन्हें मनसे की स्टाइल में बाहर निकाला जाएगा।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी में 18 सितम्बर को हमले में भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर किया था। वहीं इस आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

Source : News Nation Bureau

Mumbai Police Ameya Khopkar
      
Advertisment