logo-image

एनसीपी नेता अजित पवार के साथ 76 अन्य सहकार बैंक घोटाला मामले पर एफआईआर दर्ज

एनसीपी नेता अजित पवार के साथ 76 अन्य सहकार बैंक घोटाला मामले पर एफआईआर दर्ज

Updated on: 26 Aug 2019, 09:52 PM

highlights

  • NCP नेता अजित पवार सहित 76 पर FIR दर्ज
  • महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में घोटाले के मामले में FIR
  • मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज किया मामला

नई दिल्‍ली:

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने महाराष्ट्र राज्य सहकारिता बैंक घोटाले के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता, अजीत पवार और 76 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में तकरीबन 1000 करोड़ रुपये के घोटाले में एनसीपी नेता अजित पवार के अलावा 76 लोगों पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले की जांच लटकी पड़ी थी जिसमें एनसीपी नेता सहित 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र में एसोसिएट्स जर्नल के अलावा वोरा, हुड्डा के नाम

आपको बता दें कि इस घोटाले का खुलासा नाबार्ड की ऑडिट रिपोर्ट सामने आया था, लेकिन मुम्बई पुलिस फाइल दबाकर बैठे रही. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जनहित याचिका दर्ज कर तकरीबन 1000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए एनसीपी नेता अजित पवार सहित दर्जन भर दूसरे नेताओं के साथ तकरीबन 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. 

यह भी पढ़ें-पाक पीएम इमरान खान ने भारत को दी गीदड़भभकी कहा - दोनों देशों के पास हैं परमाणु हथियार