मुंबई में गायब हुए 26 पाकिस्तानी नागरिक, तलाश में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

पिछले दो से तीन हफ्ते के दौरान 26 पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पिछले दो से तीन हफ्ते के दौरान 26 पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मुंबई में गायब हुए 26 पाकिस्तानी नागरिक, तलाश में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

मुंबई में गायब हुए 26 पाकिस्तानी नागरिक (फाइल फोटो)

पिछले दो से तीन हफ्ते के दौरान 26 पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां गायब पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में जुट गई हैं।

Advertisment

गायब हुए पाकिस्तानी नागरिकों में वह व्यक्ति भी शामिल है जो पिछले 10 सालों से जुहू में रह रहा था और इस इलाके में दुकान चलाता था।

पुलिस के मुताबिक इन सभी पाकिस्तानी नागरिकों ने उन औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है, जिसके तहत उन्हें यह बताना होता है कि वह किस इलाके में रह रहे हैं और उनसे कौन मिलने आएगा।

सी फॉर्म में पाकिस्तानी नागरिकों को होटल की जानकारी, ठहरने के दिन और पासपोर्ट के साथ वीजा संबंधी जानकारी देनी होती है। पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी लोगों को यह फॉर्म भरना होता है।

सुरक्षा एजेंसियों की तलाशी अभियान के बाद इन सभी पाकिस्तानियों के गायब होने की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए है।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में 2 भारतीयों की मौत, सीमा से सटे स्कूल बंद किए गए

महाराष्ट्र एटीएएस इन सभी नागरिकों की तलाशी में जुटी हुई है। एटीएस ने वैसे समय में इन नागरिकों की तलाशी की शुरूआत की है जब इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों की तरफ से पिछले कुछ महीनों के दौरान रेकी किए जाने की खबर सामने आई है।

दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

इस बीच दिल्ली में भी आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

और पढ़ें: सायबर सिक्योरिटी पर बड़ा हमला, हैकर्स ने 74 देशों के सिस्टम में लगाई सेंध, मांग रहे फिरौती

HIGHLIGHTS

  • पिछले दो से तीन हफ्ते के दौरान 26 पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है
  • गायब हुए पाकिस्तानी नागरिकों में वह व्यक्ति भी शामिल है जो पिछले 10 सालों से जुहू में रह रहा था
  • इस बीच दिल्ली में भी आतंकी हमले की आशंको को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है

Source : News Nation Bureau

mumbai Pakistanis Maharashtra Anti-Terrorism Squad
      
Advertisment