मुंबईः 58 फीट की होलिका दहन में जलेगा नीरव मोदी का पुतला

वरली स्थित बीडीडी चॉल में एक 58 फीट का पुतला इस वर्ष की होली पर लोगों का आकर्षक बना हुआ है।

वरली स्थित बीडीडी चॉल में एक 58 फीट का पुतला इस वर्ष की होली पर लोगों का आकर्षक बना हुआ है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मुंबईः 58 फीट की होलिका दहन में जलेगा नीरव मोदी का पुतला

हीरा कारोबार नीरव मोदी का पुतला (फोटो एएनआई)

वरली स्थित बीडीडी चॉल में एक 58 फीट का पुतला इस वर्ष की होली पर लोगों का आकर्षक बना हुआ है। दरअसल, बीडीडी चॉल के लोगों ने 58 फीट ऊंची होलिका बनाई है, जिस पर पीएनबी बैंक घोटाले के अभियुक्त और हीरा कारोबार नीरव मोदी का पुतला लगाया है। होली दहन के वक्त इस पुतले को भी जलाया जाएगा।

Advertisment

होलिका और नीरव मोदी का पुतला 'श्री विघ्नहर्ता गणेशोत्सव मंडल' के सदस्य कार्तिक काड़े ने बनाया है।

कार्तिक काड़े ने मीडिया को बताया कि नीरव मोदी ने फ्रॉड करके 11 हजार करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार किया है। इससे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है। इसलिए हमने होलिका में नीरव का पुतला लगाने का फैसला लिया। इसके जरिए हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि इस होली, आओ हम सब मिलकर भ्रष्टाचार का दहन करें।

कार्तिक काड़े ने बताया कि 10 सालों से मंडल द्वारा होलिका दहन किया जा रहा है। इसके लिए हर साल एक नई थीम तैयार करके हम उसके अनुरूप पुतला बनाते हैं। इसके पहले हम विजय माल्या का भी पुतला बनाकर फूंक चुके हैं।

पिछले साल हमने पुलिस पर होने वाले अटैक की थीम रखी थी। हर साल हजारों की संख्या में लोग हमारा होलिका दहन देखने आते हैं।

और पढ़ेंः INX मीडिया केस: इंद्राणी के बयान पर कार्ती को जेल, सीबीआई कोर्ट ने 1 दिन की हिरासत में भेजा

Source : News Nation Bureau

mumbai holika dahan nirav modis effigy 58 feet high structure
      
Advertisment