Advertisment

BMC ने बिहार के एसपी विनय तिवारी को क्वाटरंटीन अवधि में छूट देने से इनकार किया

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने के बाद बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जांच के लिए गए आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन करना सही नहीं है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
IPS Vinay Tiwari

विनय तिवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने के बाद बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जांच के लिए गए आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन करना सही नहीं है. इस मामले में जो हुआ है वह सही नहीं हुआ.

इस मामले में डीजीपी को जल्द से जल्द महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करने को कहा गया है. अब इस मामले में मुंबई नगर पालिका (BMC) का बयान आया है. बीएमसी ने विनय तिवारी को क्वारंटीन में किसी भी तरह की छूट देने से इनकार किया है.

क्वारंटीन पर उठे सवाल

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुंबई पुलिस की ताजा हरकत ने सबको अचंभित कर दिया है. आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन करने की घटना शर्मनाक है. दो राज्यों की पुलिस के बीच ऐसा उदाहरण पहले नही देखा. उन्होंने कहा कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. सारी दुनिया सुशांत मामले में सच जानना चाहती है.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput IPS Vinay Tiwari mumbai news
Advertisment
Advertisment
Advertisment