/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/01/39-mns.jpg)
MNS कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर की तोड़फोड़
मुंबई में कुछ लोगों ने शुक्रवार सुबह आजाद मैदान स्थित क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के कार्यालय में तोड़-फोड़ की। यह घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है, जब कार्यालय में साफ-सफाई हो रही थी, उस दौरान लगभग आधा दर्जन लोग अचानक कार्यालय में घुसे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना के तुरंत बाद राज ठाकरे की पार्टी के एक नेता ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
MNS नेता संदीप देशपांडे ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए ट्वीट पर लिखा कि 'भैया संजय निरुपम के कार्यालय पर ये हमारा सर्जिकल स्ट्राइक, ईंट का जवाब पत्थर से'।
#Mumbai: Unidentified persons vandalized Mumbai Congress office at CST, more details awaited pic.twitter.com/hqfUDYyBXZ
— ANI (@ANI) December 1, 2017
यह भी पढ़ें : गोवा: कब्रिस्तान में शव दफनाने के वक्त लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर रोक
आपको बता दें कि कांग्रेस समिति के कार्यालय में संजय निरूपम का भी ऑफिस है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कार्यालय परिसर बुरी तरह से नष्ट हो गया।
हमले से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी ऑफिस के बाहर जमावड़ा लग गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मनसे के झंडे को आग लगा दी।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस मामले में राज ठाकरे को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस ने अब तक 6 लोगों को हिरासत मे ले लिया है।
राहुल की जाति पर राज बब्बर का शाह पर वार, कहा- हिंदू नहीं वो जैन हैं
Source : News Nation Bureau