नोटबंदी के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। नोटबंदी के बाद कई लोगों ने भारी-भरकम प्रीमियम की रकम वाले पॉलिसी की खरीदारी की है।
बुधवार को मुंबई के एक व्यक्ति ने देश की सबसे बड़ी बीमा पॉलिसी खरीदी है, जिसका प्रीमियम 50 करोड़ रुपये है। खरीदने वाले व्यक्ति कारोबारी हैं और उन्होंने जीवन अक्षय पेंशन प्लान के तहत इतना बड़ा बीमा कराया है।
नोटबंदी के बाद कई लोगों ने कई करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीदी है। हाल ही में बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता ने 2 करोड़ रुपये के पेंशन प्लान की खरीदारी की है, जिसका सालाना प्रीमियम 15 लाख रुपये है।
वहीं एलआईसी ने बॉलीवुड अभिनेता की पॉलिसी के बारे में लीक हुई जानकारी को लेकर संबंधित ब्रांच से विस्तृत जानकारी मांगी है।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है
- नोटबंदी के बाद कई लोगों ने भारी-भरकम प्रीमियम की रकम वाले पॉलिसी की खरीदारी की है
Source : News Nation Bureau