खांडेरी पनडुब्बी नौसेना में शामिल
पानी के नीचे और सतह पर दुश्मन पर हमला करने में सक्षम खांडेरी पनडुब्बी को नौसेना में शामिल कर लिया गया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमएसडीएल) में रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने इसे भारतीय नौसेना को सौंपा।
अब खांडेरी को ट्रायल के लिए नौसेना के वार जोन में जगह दी जाएगी। खांडेरी कलवरी श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी है। भारतीय नौसेना के प्रॉजेक्ट 75 के तहत एमडीएल में फ्रांस के मैसर्स डीसीएनएस के साथ मिलकर पनडुब्बी का निर्माण किया है।
कलवरी का 1 मई 2016 से ही समुद्र में ट्रायल चल रहा है। इसी श्रेणी की और एक पनडुब्बी खांडेरी बनकर तैयार है, जिसे गुरुवार को नौसेना को सौंपा गया। खांदेरी नाम मराठा बलों के द्वीपीय किले के नाम पर दिया गया है।
Second Scorpene class submarine Khanderi launched in Mumbai. pic.twitter.com/g7mEhOA560
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
खांडेरी पनडुब्बी की यह है खासियत
दुश्मनों पर पानी के नीच और पानी के सतह से हमला कर सकती है
यह गाइडेड हथियारों से हमला करने में पूरी तरह से सक्षम है
खांडेरी के ट्यूब से एंटी शिप मिसाइलें दागी जा सकती हैं
खांडेरी की स्टैल्थ तकनीक अपडेटेड है जो अन्य पनडुब्बियों के मुकाबले ज्यादा कारगर है
खांडेरी का इस्तेमाल एंटी भूतल युद्ध, पनडुब्बी रोधी जंग, खुफिया जानकारी जुटाने, बारूद बिछाने, निगरानी करने में किया जाएगा
HIGHLIGHTS
- भारतीय नौसेना को मिली नई ताकत, खांडेरी मिसाइल नौसेना में शामिल
- पानी के नीचे और सतह पर दुश्मन पर हमला करने में सक्षम
- गाइडेड हथियारों से हमला करने में है सक्षम, खांडेरी कलवरी श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी है