/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/11/20-helicoptercrashmumbai.jpg)
Photo- ANI
मुंबई के पास गोरेगांव में रविवार को एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट की मौतच हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा दिन के करीब 12.30 बजे हुआ। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस बीच दमकल की दो गाड़ियां मौके पर हैं।
Mumbai: Helicopter crashes in Aarey Colony (Goregaon) pic.twitter.com/F5nqgy4HGY
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
बताया जा रहा है कि जहां हेलिकॉप्टर गिरा, वह जगह जंगल का इलाका है।
Mumbai: The helicopter 'Robinson R44' crashed in Filter Pada area of Aarey Colony in Goregaon
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हेलिकॉप्टर का नाम 'Robinson R44' है। यह गोरेगांव आरे कॉलोनी के पास फिल्टर पाड़ा एरिया में गिरा है।
यह हेलिकॉप्टर जुहू एयरपोर्ट से उड़ा था और इसका इस्तेमाल लोगों को घुमाने के लिए किया जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका निर्माण 1992 में हुआ था और यह पवन हंस से जुड़ा हुआ था। बाद में इसे अमन एविएशन को बेच दिया गया जिसके बाद इसका इस्तेमाल लोगों को घुमाने और फन राइडिंग के लिए किया जाने लगा था।