मुंबई और ठाणे में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश ने वहां लोगों के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सड़कों पर बोट चल रहे हैं। मुंबई में बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने मुंबईकरों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
पूरी मुंबई में पानी भर जाने की वजह से ना सिर्फ ट्रेनों का परिचनालन बाधित हुआ है बल्कि कई फ्लाइटों को भी रद्द करना पड़ना। लाखों लोग सड़कों पर अपने ऑफिस से घर आने के क्रम में बीच रास्ते में फंस गए थे।
यह भी पढ़ें: LIVE: बारिश के बाद सड़कों पर ट्यूब बोट, लालबागचा राजा के दरबार में बंट रहा है खाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीएमसी अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि , बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। NDMC ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर मुंबईकरों को लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसकी सूची जारी की है।
केंद्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्वीट किया, 'बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्राइविंग करने से बचें और जितना संभव हो घर से बाहर ना निकलें। योजना बनाकर ही घर से बाहर जाए और एक दूसरे की मदद करें।'
यह भी पढ़ें: किसी भी मुसीबत में 100 नंबर डायल करें- मुंबई पुलिस
एनडीएमसी ने मुंबईकरों के लिए ये जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
क्या करें
1) गैस और बिजली कनेक्शन बंद रखें, गैस लीक के हो तो सर्तक हो जाए।
2) अगर निचले इलाके और क्षेत्र में रह रहे है तो वहां से किसी और सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
3) उबला हुआ पानी / क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
4) सीवरेज, खुली नाली और गटर आदि से दूरी बनाए।
5) टूट तार, बिजली के खम्बें आदि देखकर चलें।
6) मलबा वगैरह का ध्यान रखें।
क्या न करें
1) बाढ़ वाले क्षेत्र में न चले और न ही तैराकी करें।
2) बाढ़ क्षेत्र में ड्राइव न करें/ या ड्राइव से बचें।
3) बाढ़ के पानी के संपर्क में आने वाले भोजन को न खाएं
4) क्षतिग्रस्त या टूटे हुए बिजली से चलने वाली चीज़ो से दूरी बनाये रखें।
Source : News Nation Bureau