logo-image

मुंबई: घाटकोपर में इमारत ढहने से मरने वालों को पीएम मोदी देंगे 2-2 लाख रुपये

घाटकोपर में बिल्डिंग गिरने से मरने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। जो लोग इस हादसे में घायल हुए थे उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Updated on: 31 Jul 2017, 03:04 PM

नई दिल्ली:

घाटकोपर में बिल्डिंग गिरने से मरने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। जो लोग इस हादसे में घायल हुए थे उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

बता दें कि बीते 26 जुलाई को मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक 4 मंजिला जर्जर इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई थी। इस भीषण हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 से 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी घायलों और मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। मलबे में फंसे कई लोगों को बचाव टीमों ने जिंदा निकाल लिया था।

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ओबामा केयर की सब्सिडी खत्म कर देंगे'

बता दें कि यह बिल्डिंग जीर्ण हो चुकी थी। इस बिल्डिंग में 12 परिवार अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रहे थे। इमारत का नाम साईं दर्शन था। यह दामोदर पार्के के पास बनी हुई थी।

इस हादसे के आरोप में शिवसेना के एक नेता सुनील सिताप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नेता इस बिल्डिंग में अवैध रूप से मरम्मत का काम करवा रहा था।

और पढ़ें: ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र में कतर के विमानों को दी उड़ने की इजाजत