3600 करोड़ की लागत से समुद्र में लगेगी शिवाजी की मूर्ति, पीएम रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में अरब सागर में समंदर तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महराज की मूर्ति की नींव रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में अरब सागर में समंदर तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महराज की मूर्ति की नींव रखेंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
3600 करोड़ की लागत से समुद्र में लगेगी शिवाजी की मूर्ति, पीएम रखेंगे नींव

प्रतीकात्मक फोटो

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में अरब सागर में समंदर तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महराज की मूर्ति की नींव रखेंगे। महाराष्ट्र सरकार कार्यक्रम को भव्य बनाने में दिन रात जुटी हुई है। महाराष्ट्र में मराठी समुदाय के लोग खुद को शिवाजी की वीरता से भी जोड़ कर देखते हैं।

Advertisment

जानिए आखिर छत्रपति शिवाजी महराज की लगने वाली इस प्रतिमा में क्या खासियत होगी

1.इस मूर्ति के निर्माण की लागत करीब 3 हजार 600 करोड़ रुपये है।
2.शिवाजी की ये प्रतिमा अरब सागर में समंदर तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर लगाई जाएगी।
3.शिवाजी स्मारक की कुल ऊंचाई करीब 192 मीटर यानी की 630 फीट के आसपास होगी।
4.शिवाजी के पुतले की ऊंचाई करीब 375 फीट होगी।
5.शिवाजी का ये स्मारक करीब 32 एकड़ के चट्टान पर तैयार किया जाएगा जिसपर 10 हजार लोग आसानी से घूम सकेंगे।
6.मूर्ति की उंचाई अमेरिका में लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा होगी।
7.शिवाजी की प्रतिमा को चर्चित शिल्पकार और पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित रात सुतार डिजाइन करेंगे।
8.स्मारक पर प्रतिमा के अलावा मंदिर, लाइब्रेरी,एम्पीथिएटर, फूड कोर्ट, टुअर गायडेड जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।
9. स्मारक के भूमि पूजन के लिए महाराष्ट्र के 36 जिलों से मिट्टी मंगवाई गई है।

ये भी पढ़ें:मुंबई में समंदर में शिवाजी की मूर्ति लगने से पहले ही शुरू हुआ विवाद

शिवाजी की प्रतिमा को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर स्थानीय चुनाव को देखते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है।

Source : News Nation Bureau

congress maharashtra Maharashtra Gov Shivaji memorial foundation
Advertisment