मुंबई के सांताक्रूज के कलिना में स्थित गुजराल हाउस में गुरुवार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है जिसके बाद मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई. फिलहाल आग बुझाने का काम खत्म हो गया है और आग पर काबू भी पा लिया गया है.
इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
खबरों के अनुसार आग बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लगी है, हालांकि आग लगने के कारण की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. आग के कारण सीएसटीएम स्टेशन की ओर जाने वाली रोड जाम हो गई है.
Source : News Nation Bureau