/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/27/fire-58.jpg)
घाटकोपर स्थित फैक्ट्री में लगी आग( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
मुंबई के घाटकोपर स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने का काम तेजी से जारी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Mumbai: Fire breaks out at a factory in Ghatkopar; fire tenders at spot. No casualties reported.
— ANI (@ANI) December 27, 2019
बता दें कि 22 दिसंबर को मुंबई के विलेपार्ले में स्थित एक ऊंची बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. आग विले पार्ले स्थित बजाज रोड पर लाभ श्रीवाली बिल्डिंग में लगी थी. इस बिल्डिंग में दो कार्यालय थे. जिसका काफी नुकसान हुआ था.
इसे भी पढ़ें:कब्रिस्तान मंजूर लेकिन पाकिस्तान नहीं : कहा जामा मस्जिद पर जुटे CAA प्रदर्शनकारियों ने
वहीं इससे पहले दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग लगी थी. जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों मातम आ गई थी. अनाज मंडी इलाके में आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे से पूरी दिल्ली सदमे में थी. मोहम्मद कासिम और रुकसाना का पूरा इस आग की चपेट में आ गया. बिहार के सहरसा के रहने वाले एक परिवार से 11 लोगों की जिंदगी इस आग ने छीन ली. गौरतलब है कि दिल्ली के बीचों बीच स्थित रानी झांसी रोड पर एक फैक्ट्री में रविवार सुबह लगी भीषण आग में मारे गए श्रमिकों के परिवार वाले अपनों की तलाश में दर-दर भटक रहे थे.
Source :