/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/11/74-IqbalKaskar.jpg)
दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (फाइल फोटो)
जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर समेत पांच लोगों पर महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कण्ट्रोल ऑफ़ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाया है।
एक अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, गैंगेस्टर छोटा शहील और तीन अन्य के खिलाफ जबरन वसूली के मामले में मकोका लगाया है।'
महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका बनाया था। इसका मुख्य मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना था। मकोका लगने के बाद आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिलती है।
Extortion case: Thane police applies Maharashtra Control of Organised Crime Act (MCOCA) against Chhota Shakeel,#IqbalKaskar & 3 others
— ANI (@ANI) October 11, 2017
आपको बता दें कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर को उसकी बहन हसीना पार्कर के घर से 18 सितंबर को ठाणे फिरौती-रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) की एक टीम ने पकड़ा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था।
और पढ़ें: दाऊद के भाई कासकर का दावा, पाकिस्तान में है अंडरवर्ल्ड डॉन
पुलिस के मुताबिक, इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से चार फ्लैट और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जांच के दौरान कुछ अन्य बिल्डरों और राजनेताओं के नाम भी सामने आए हैं। इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात ने 2003 में भारत को सौंपा था।
और पढ़ें: ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई कासकर के खिलाफ किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
Source : News Nation Bureau