मादक द्रव्य मामला : एनसीबी ने छह और लोगों को मुंबई से गिरफ्तार किया

अधिकारी ने बताया कि आनंद मादक द्रव्यों की आपूर्ति करता था, जिसका जुड़ाव फिल्म उद्योग से है. फर्नांडिस गांजा और चरस का सौदा करता था

अधिकारी ने बताया कि आनंद मादक द्रव्यों की आपूर्ति करता था, जिसका जुड़ाव फिल्म उद्योग से है. फर्नांडिस गांजा और चरस का सौदा करता था

author-image
Ravindra Singh
New Update
Imaginative Pic

ड्रग्स ( Photo Credit : फाइल )

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा छह और लोगों की गिरफ्तारी के साथ अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अधिकारी ने बताया कि छह आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के तौर पर हुई है . जांच के दौरान इन सभी के नाम सामने आने के बाद उन्हें पकड़ा गया है.

Advertisment

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ पर नियंत्रण संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि आनंद मादक द्रव्यों की आपूर्ति करता था, जिसका जुड़ाव फिल्म उद्योग से है. फर्नांडिस गांजा और चरस का सौदा करता था और वह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का सहयोगी है . अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को संदेह है कि फर्नांडिस ने मादक द्रव्य की आपूर्ति की थी जिसकी व्यवस्था अभिनेता के लिये की गई थी. अधिकारी ने बताया कि पटेल, आनंद के अंतर्गत काम करता था और वह नामी हस्तियों को मादक द्रव्य पहुंचाता था.

गुप्ता की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि वह रिक्शा चालक है लेकिन वह फर्नांडिस जैसे खुदरा डीलरों को मादक द्रव्य पहुंचाता था. उन्होंने कहा कि अंसारी, गुप्ता का सहयोगी है . एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) मादक द्रव्य मामले की जांच कर रहा है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, घरेलू सहायक दिपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है . 

Source : PTI

ncb एनसीबी NCB Drug case Maharashtra NCB एनसीबी ड्रग मामला मादक द्रव्य मामला
      
Advertisment