मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंकॉक में सय्यद मुजक्कीर मुद्दसर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगड़ा को छोटा राजन पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें भारत को मुन्ना से छोटा शकील और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम कई जानकारियां मिल सकती हैं। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने मुन्ना से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद किया है।
पाकिस्तान ने मुन्ना झिंगड़ा की कस्टडी मांगी है। मुन्ना के खिलाफ पुख्ता सबूतों को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम उसकी कस्टडी के लिए बहस करेगी। इससे पहले भी पाकिस्तान में मुंबई हमले के मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम के होने के पुख्ता सबूत मिले हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरजमीं पर उसे पाला-पोसा जा रहा है।
Source : News Nation Bureau