मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया है।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भगौड़ा अपराधी घोषित करने के मुंबई पुलिस के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है।
मुंबई की अदालत ने सोमवार को महाराष्ट्र सीआईडी की उस याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें सिंह को जबरन वसूली के कई मामलों में भगोड़ा घोषित करने की मांग की गई थी। हालांकि तब इस संबंध में कोई फैसला नहीं सुनाया गया था।
बता दें कि परमबीर सिंह के खिलाफ तीन गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं और फिलहाल वह कहां है, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS