/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/08/bp-32.jpg)
भारत पेट्रोलियम के प्लांट में लगी भीषण आग (IANS)
मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम के हाइड्रो क्रैकर प्लांट में जबरस्त विस्फोट के बाद भीषण लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 9 दमकल की गाड़ियों और दो फोम टेंडर ने आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आग लगने के बाद एक के बाद एक कई जोरदार विस्फोट हुए और कई किमी दूर से धुएं का गुबार दिख रहा था।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हादसे में 45कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। बीपीसीएल फर्स्ट एड सेंटर में प्रारंभिक उपचार के बाद 22 कर्मचारियों को घर जाने की इजाजत दी गई है, वहीं 21 अन्य कर्मचारियों को इन्लाक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्लांट फटने के हादसे में गंभीर रूप से घायल एक कर्मचारी को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। तस्वीरों में आग की उठती लपटों को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। विस्फोट कितना जबरदस्त होगा इसका अंदाज़ा तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है।
#LatestVisuals: Fire broke out at Hydro Cracker plant of BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) refinery, Chembur is now under control; 2 people receive minor injuries, fire fighting operation underway. #Maharashtrapic.twitter.com/gQqWR3dWxg
— ANI (@ANI) August 8, 2018
और पढ़ें: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड: मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मुंह पर महिला ने फेंकी स्याही
इस भीषण हादसे के बाद प्लांट को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। फ़िलहाल आग के लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। बीपीसीएल संयंत्र के पास कई आवासीय कॉलोनियां और झुग्गी बस्तियां हैं।
Source : News Nation Bureau