logo-image

मुंबई: हादसे के बाद टूटी रेलवे की नींद, भांडुप, कुर्ला समेत 3 स्टेशन के फुटओवर ब्रिज ढहाने का किया फैसला

मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है.

Updated on: 19 Mar 2019, 09:33 PM

नई दिल्ली:

मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. मध्य रेलवे ने भांडुप, कुर्ला, विखरोली, दीवा और कल्याण जंक्शन स्टेशन के फुटओवर ब्रिज को ढहाने का फैसला किया है. मध्य रेलवे ने पहले फुट-ओवर ब्रिजों को ढहाने के लिए टेंडर को पास कर दिया है. इससे पहले मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर हुए फुटओवर ब्रिज हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑडिटर नीरज देसाई को गिरफ्तार किया. नीरज देसाई ने पुल का ऑडिट किया था. इसके अलावा पुलिस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और भारतीय रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद बीएमसी के चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया था. मुंबई पुलिस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और भारतीय रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

बता दें कि 14 मार्च को मुंबई में फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हो गए थे जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी. पांच मृतकों की पहचान अपूर्वा प्रभु (35), रंजना तांबे (40), भक्ति शिंदे (40), जाहिद सिराज खान (32) और तपेंद्र सिंह (35) के रूप में हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका हुआ था और इसी कारण से ज्यादा मौतें नहीं हुई. वहीं अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा था इसके बावजूद इसका इस्तेमाल किया गया. इस पुल को आम तौर पर 'कसाब पुल' के नाम से जाना जाता है क्योंकि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादी इसी पुल से गुजरे थे.