/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/03/ytu-98.jpg)
ब्रेल लिपि इंडिकेटर
आमतौर पर सार्वजानिक स्थलों पर अक्सर नेत्रहीन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भारतीय रेलवे ने मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर नेत्रहीनों के लिए खास पहल की है. नेत्रहीन यात्रियों की सहूलियत के लिए एक खास व्यवस्था की गई है. अब बोरीवली स्टेशन पर ब्रेल लिपि इंडिकेटर को लगा दिया है जिससे कि उनकी परेशानी कम हो सके. ब्रिज के रेलिंग पर, सबवे में और स्टेशन के गेट पर ब्रेल लिपि में लिखा गया है.
इसके साथ ही ब्रेल लिपि में बुकलेट भी उपलध होंगी, जिसे स्टेशन ऑफिस मास्टर में रखा जाएगा. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्हें कहीं और नहीं जाना नहीं पड़ेगा. नेत्रहीन यात्री प्लेटफॉर्म का पता न होने के कारण अक्सर ट्रेन मिस कर दिया करते थे.
और पढ़ें: भारतीय रेलवे ने खास अंदाज़ में मनाई गांधी जयंती, 13 लाख पौधे लगाकर बापू को किया याद
उनकी सहूलियत के लिए हर प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज आदि इंडीकेटर्स को ब्राइल लिपि में लगाया गया है. इन पर हर प्लेटफॉर्म की जानकारी होगी और इसे छू कर वे प्लेटफॉर्म का पता लगा पाएंगे. बोरीवली स्टेशन पर हज़ार से ज़्यादा इंडिकेटर को लगाया गया है.
Source : News Nation Bureau