मुंबई बम धमाकों का दोषी ताहिर टकला की दिल का दौरा पड़ने से मौत

साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का दोषी एम ताहिर मर्चेंट ऊर्फ ताहिर टकला की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का दोषी एम ताहिर मर्चेंट ऊर्फ ताहिर टकला की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुंबई बम धमाकों का दोषी ताहिर टकला की दिल का दौरा पड़ने से मौत

साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का दोषी एम ताहिर मर्चेंट ऊर्फ ताहिर टकला की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

Advertisment

मुंबई बम धमाकों में मर्चेंट को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) बी. के. उपाध्याय ने कहा, 'यहां के यरवदा सेंट्रल जेल में बंद मर्चेट को तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे सासून अस्पताल ले जाया गया।'

उन्होंने कहा, 'उस पर इलाज का कुछ असर नहीं हुआ और तड़के करीब 3.45 बजे उसकी मौत हो गई।'

मर्चेट को 7 सितंबर 2017 को मुंबई मे मार्च 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके की साजिश रचने, इसमें मदद करने और जानबूझकर आतंकवादी गतिविधियां शुरू करने के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।

और पढ़ें: हिंद महासागर में घुसा 3 चीनी वॉरशिप, नेवी ने कहा - 'हम सब देख रहे'

Source : IANS

Tahir Takla dead Mumbai Bomb blast
Advertisment