/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/22/mumbai-3606.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
दक्षिण मुंबई के तारदेव में शनिवार को एक इमारत की 18वीं मंजिल में आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने इसकी जानकारी दी।
सुबह करीब साढ़े सात बजे 20 मंजिला कमला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग लगी।
मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंची क्योंकि आग की लपटें तेजी से दो ऊपरी मंजिलों तक फैल गईं, जिससे इमारत के निवासियों में दहशत फैल गई।
एमएफबी टीमों ने कम से कम 13 घायलों को बचाया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें पास के बीवाईएल नायर अस्पताल ले जाया गया।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचीं।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us