Video: मुंबई एयरपोर्ट पर टला खतरनाक हादसा.. एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए दो विमान

मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार शाम रनवे पर दो उड़ानें खतरनाक तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गईं.

मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार शाम रनवे पर दो उड़ानें खतरनाक तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गईं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
plan crash

plan crash( Photo Credit : social media)

मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार शाम रनवे पर दो उड़ानें खतरनाक तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गईं. दरअसल इंडिगो की एक उड़ान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरी, जबकि एयर इंडिया की एक उड़ान अभी भी उड़ान भर रही थी. निकट चूक की घटना में दो एयरबस A320neos शामिल थे. विमानन समाचार आउटलेट सिंपल फ्लाइंग ने एक रिपोर्ट में कहा कि, इंडिगो की उड़ान 5053 देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे (आईडीआर) से उड़ान भर रही थी और रनवे 27 पर उतर रही थी, जबकि एयर इंडिया की उड़ान 657 तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआरवी) के लिए उड़ान भर रही थी. 

Advertisment

उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि, एयर इंडिया एयरबस उड़ान भरने में सक्षम था और बिना किसी घटना के उड़ान भरने में सक्षम था, लेकिन संभवतः उसे पीछे से आ रहे दूसरे विमान के बारे में पता नहीं था. 

इंडिगो ने विमानन समाचार आउटलेट को एक बयान में कहा कि, “8 जून, 2024 को, इंदौर से इंडिगो की उड़ान 6E 6053 को एटीसी द्वारा मुंबई हवाई अड्डे पर लैंडिंग की मंजूरी दी गई थी. पायलट इन कमांड ने दृष्टिकोण और लैंडिंग जारी रखी और एटीसी निर्देशों का पालन किया. इंडिगो में, यात्री सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और हमने प्रक्रिया के अनुसार घटना की रिपोर्ट की है.''

पिछले साल 17 नवंबर को इंडिगो के दो विमान खतरनाक तरीके से एक-दूसरे के करीब आ गए थे. यह तब हुआ जब वे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Air India IndiGo flight clash Air India IndiGo flight Mumbai runway
Advertisment