मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा और बेटे प्रतीक यादव ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलने के पहुंचे।
दोनों के बीच मुलाकात का वक्त पहले से तय था। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है मुलाकात करने की वजह क्या रही। लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि ये मुलाकात औपचारिक थी।
आदित्यनाथ यमकेश्वर के हैं और अपर्णा यादव भी वहीं की हैं। दोनों ही उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं और दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं।
और पढ़ें: शिवसेना सांसद की हरकत के बाद फ्लाइट में हंगामा करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार
अपर्णा यादव ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी की रीता जोशी से उन्हें शिकस्त मिली थी।
अपर्णा यादव राजनीति में आने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता रही हैं और यादव परिवार की बहू बनने के बाद भी कई मौकों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।
और पढ़ें: शिवसेना सांसद को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्टेड, FIR दर्ज़, क्रू मेंबर को सैंडल से पीटा था
और पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश सरकार के बड़े प्रोजेक्ट की होगी जांच, आगरा एक्सप्रेस वे पर भी नजर'
Source : News Nation Bureau