मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर मोदी की तारीफ की है। एलओसी में घुसकर भारतीय सेना के जवानों द्वारा किए गए कार्रवाई को लेकर अपर्णा ने कहा है कि अगर पाक फिर से घुसपैठ की कोशिश करता है, तो इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक्स होनी चाहिए।'
अपर्णा यादव ने कहा, ''अगर पाक फिर से घुसपैठ की कोशिश करता है, तो इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक्स होनी चाहिए। हमें सर्जिकल स्ट्राइक्स की जरूरत है।'
पाकिस्तान के तरफ से नियंत्रण रेखा के पास लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इस सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना भी दे रही है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के 15 से अधिक जवान मारे जा चुके हैं जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं।
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु है और वह समय-समय पर मोदी सरकार की तारीफ करती रही हैं। केंद्र में सरकार बनने के बाद अपर्णा यादव ने बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ से मिलने का कार्यक्रम तय कर लिया था लेकिन यह मुलाकात नहीं हो पाई थी।
Source : News Nation Bureau