मुलायम बनाम अखिलेशः जानिए कौन नेता किसके साथ है खड़ा

नेताजी और सूबे के मुख्यमंत्री अब सीधे-सीधे एक दूसरे के सामने आ गए हैं।

नेताजी और सूबे के मुख्यमंत्री अब सीधे-सीधे एक दूसरे के सामने आ गए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मुलायम बनाम अखिलेशः जानिए कौन नेता किसके साथ है खड़ा

यूपी में समाजवादी परिवार विभाजन के मुहाने पर खड़ी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव के खिलाफ कड़े फैसले लेकर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यह बता दिया कि अगर पार्टी में कुछ भी गड़बड़ होता है तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। नेताजी और सूबे के मुख्यमंत्री अब सीधे-सीधे एक दूसरे के सामने आ गए हैं। दोनों के बीच जारी घमासान इस हद तक पहुंच गई है कि सुलह की संभावना कम ही दिखाई दे रही है।

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः विभाजन के मुहाने पर खड़ी समाजवादी पार्टी का कुछ ऐसे गुजरा रविवार

नेताजी के पक्ष में बोलने वाले विधायक और पार्टी के नेता भी अब दबी जुवान में ही सही उनके खिलाफ बोलने लगे हैं। अब ऐसे में यह भी देखने बाली बात हो गई है कि कौन किसके साथ है।

इसे भी पढ़ेंः बाहर निकाले जाने पर बोले रामगोपाल, 'पार्टी में रहें या ना रहें, अखिलेश के साथ हमेशा बने रहेंगे'

आईए एक नजर डालते हैं कि मुलायम के खेमे में कौन नेता हैं और अखिलेश के खेमें में कौन-कौन शामिल हैं। पहले डालते हैं अखिलेश खेमे में नजर। इस खेमें में अखिलेश यादव के साथ तीन अन्य कद्दावर नेता हैं जिनका सपोर्ट किसी न किसी रूप में उन्हें मिल रहा है।

  • अखिलेश यादव
  • रामगोपाल यादव
  • डिंपल यादव
  • अक्षय यादव

मुलायम सिंह यादव खेमे में भी कई कद्दावर नेता शामिल हैं। इस खेमें कद्दावर के साथ-साथ अनुभवी नेता भी शामिल हैं। खुद मुलायम सिंह के अलावे शिवपाल यादव भी शामिल हैं।

  • शिवपाल यादव
  • अमर सिंह
  • प्रतीक यादव
  • बेनी प्रसाद वर्मा
  • रेवती रमन

इतना सबकुछ होने के बाद भी हमेशा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले आजम खान अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। अब सोमवार को होने वाली बैठक में ही तय हो पाएगा कि परिवार में जारी कलह का अंत कैसे होगा।

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party up-election mulayam singh
Advertisment