उत्तरप्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में घमासान के लिए संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव को कई बार जिम्मेदार ठहराया गया। कई बार कहा गया कि मुलायम और उनके बेटे व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच चले घामासान का कारण साधना की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं का नतीजा था।
साधना सपा की कभी तेज तर्रार कार्यकर्ताओं में से एक थी। लेकिन शादी के बाद उन्होनें राजनीति से दूरी बना ली थी। यादव परिवार के बीच चले घामासान के दौरान साधना ने भले ही कोई बयान ना दिया हो, मगर उनका कहना है कि अब वह कोई अपमान नहीं सहेंगी।
एनआईआई न्यूज एंजेसी के संग हुई साधना की मुलाकात में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बात की। अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में साधना ने कहा,'परिवार में जो हुआ, उसके लिए बुरा लगता है। लेकिन मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं देती।' साधना ने कहा कि मेरी परवरिश एक ऐसे परिवार में हुई जहां मेरे पिता कहा करते थे कि आपको अपने भले कामों की चर्चा नहीं करनी चाहिए, लेकिन अब वक्त बदल चुका है।'
इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने MLC सहित 6 अन्य बागी सदस्यों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया
परिवार में हुए विवाद पर साधना ने कहा कि मुलायम और शिवपाल यादव के साथ इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं। साधना ने कहा,' चाहे जो भी हुआ हो, किसी को भी नेताजी का अपमान नहीं करना चाहिए था, नेताजी ने ही इस पार्टी को बनाया है।
साधना ने शिवपाल का साथ देते हुए कहा,' उनका इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए था। उनकी कोई गलती नहीं हैं। उन्होनें नेताजी और पार्टी के लिए बहुत कुछ किया। मुझे नहीं पता कि अखिलेश को कितने बहकाया, वह मेरी और नेताजी दोनों का बहुत सम्मान करते है।'
इसे भी पढ़ें: मुलायम के बड़े बेटे अखिलेश को साइकिल की जिद, छोटा चला रहा है 5 करोड़ की लम्बोर्गिनी
अखिलेश के संग अपने रिश्तों पर साधना ने कहा,' पिछले 5 सालों की तुलना में मुख्यमंत्री से मेरी बात 1 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हुई। मैं चाहती हूं कि पार्टी वापस से जीते और अखिलेश दोबारा मुख्यमंत्री बने।
साधना की मुलाकात में उन्होंने दोबारा राजनीति नहीं आने की बात कहीं। साधना ने कहा कि नेताजी ने आने नहीं दिया, पर हां पार्टी में हम काम करते रहें। लेकिन अब हम राजनीति में नहीं आना चाहते, पर इच्छा है कि मेरा बेटा प्रतीक आये।
HIGHLIGHTS
- यादव परिवार में हुए घमासान पर पहली बार सामने आई मुलायम सिंह की पत्नी साधना
- साधना ने कहा कि वह अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बने देखना चाहती है
- शिवपाल के अपमान से दुखी हैं साधना, कहा नहीं करना चाहिए था ऐसा
Source : News Nation Bureau