/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/23/57-mulayam-singh-yadav.jpg)
मुलायम सिंह यादव
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच गठबंधन को लेकर पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह इसे मंजूर नहीं करेंगे।
गाजियाबाद के मुरादनगर में एक कार्यक्रम से दौरान मुलायम ने कहा कि 'मैं गठबंधन के पक्ष में नहीं हूं। अगर रामगोपाल और अखिलेश किसी से गठबंधन करेंगे तो मैं कोई और फैसला लूंगा।'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एसपी को मिली करारी हार को लेकर मुलायम ने कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन को जिम्मेदार बताया। मुलायम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन न होता तो राज्य में हमारी सरकार होती।
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मुलायम ने कहा कि इसे मुस्लिम समाज ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि इसे सभी को स्वीकार कर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau