मुलायम सिंह ने कहा, कश्मीर में स्थिति सुधारने के लिए सेना को मिले छूट

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कश्मीर में सेना को पूरी छूट दिए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'सेना को अपने तरीके से कश्मीर में समस्या से निपटने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जानी चाहिए।'

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कश्मीर में सेना को पूरी छूट दिए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'सेना को अपने तरीके से कश्मीर में समस्या से निपटने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जानी चाहिए।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मुलायम सिंह ने कहा, कश्मीर में स्थिति सुधारने के लिए सेना को मिले छूट

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कश्मीर में सेना को पूरी छूट दिए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'सेना को अपने तरीके से कश्मीर में समस्या से निपटने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जानी चाहिए।' 

Advertisment

मुलायम ने कहा, 'सेना को कश्मीर में अपने तरीके से निपटने की अनुमति दी जानी चाहिए। सेना अपने तरीके से वहां स्थिति को देखें और शांति बनाए रखने के साथ ही अलगाववादियों के साथ कड़ाई से निपटे।'

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अभी हम इस पर कुछ भी कहना नहीं चाहते।' मुलायम के अलावा राज्यपाल राम नाइक और उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी ऐशबाग ईदगाह का दौरा किया और मुसलमानों को ईद की बधाई दी।

और पढ़ें: 'पार्ट टाइम पॉलिटिक्स' और 'शुतुरमुर्गी रुख', किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं तेजस्वी यादव!

HIGHLIGHTS

  • मुलायम सिंह यादव के कश्मीर की स्थिति को सुधारने के लिए सेना को पूरी छूट दिए जाने की मांग की है
  • मुलायम ने कहा कि सेना को स्थिति सुधारने और अलगाववादियों से निपटने के लिए पूरी आजादी दी जानी चाहिए

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party mulayam-singh-yadav Eid
Advertisment