मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को होने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी शिवपाल यादव ने ट्वीट के ज़रिए दी।
साथ ही शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र मेँ चुनाव की तैयारियोँ मेँ जुटे रहे और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें। पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी में जारी सियासी ड्रामे के बीच यह नया मोड़ साबित हो सकता है।
हालांकि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि अधिवेशन को स्थगित करने का फैसला क्यों लिया गया।
इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी में घटे नए घटनाक्रमों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पद से मुलायम सिंह यादव को हटाकर पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली थी।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने कहा, 'अपनों को बचाने के लिए लेने पड़ते हैं कड़े फैसले', अब 'साइकिल' पर दावेदारी के लिए EC के पास जा सकते हैं सीएम और मुलायम
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव की ओर से बुलाए गए इस आपातकालीन अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था। मुलायम इस फैसले को असंवैधानिक बता चुके हैं। साथ ही उन्होंने रामगोपाल यादव को एक बार फिर छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।
Source : News Nation Bureau