मुलायम सिंह IPS अमिताभ ठाकुर धमकी विवादः कोर्ट ने पुलिस को कहा, पेश करें अपनी रिपोर्ट

मुलायम ने स्वीकार किया था कि यह उन्हीं की आवाज है पर वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नाक से अचानक आया खून, पहुंचे अस्पताल

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

मुलायम सिंह की ओर से आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर दिए गए धमकी को लेकर सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने सीओ बाजरखाला अनिल कुमार को अपनी पुलिस रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह ने अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से धमकी दी थी। इस मामले में कोर्ट ने मुलायम का नमूना लेने का आदेश दिया था।

Advertisment

कोर्ट के इस आदेश के बाद भी मुलायम सिंह ने अपनी आवाज का नमूना देने से मना कर दिया था। मुलायम ने स्वीकार किया था कि यह उन्हीं की आवाज है पर वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेंः औरंगजेब से तुलना होने पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को सिखाया राजधर्म

मुलायम ने कहा था कि कि बड़े होने के नाते उन्हें समझाया था, धमकी देने की उनकी मंशा नहीं थी। लिहाजा, वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते। गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर ने 24 सितंबर 2015 को हजरतगंज कोतवाली में मुलायम के खिलाफ फोन पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Source : News Nation Bureau

cjm court mulayam-singh-yadav IPS Amitabh Thakur
      
Advertisment