समाजवादी परिवार में कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हर दिन, हर घंटे विवादों में कुछ न कुछ नया मोड़ आ रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता अभी तक असमंजस में हैं। कार्यकर्ता तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिरकार सर्वमान्य नेता कौन होगा। चुनाव से पहले कार्यकर्ता किसकी बात मानें। कुछ इसी तरह की बातें सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चल रही है। वे सोच रहे हैं कि चुनाव से पहले आखिर पार्टी के कार्यकर्ता क्या करें।
पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बैठक के दौरान जमकर आरोप मढ़ें। उन्होंने कहा कि मैं कसम खाकर कहता हूं कि एक बार अखिलेश ने मुझसे नई पार्टी बनाने की बात कही थी। साथ ही शिवपाल ने रामगोपाल यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो निकाल दिए गए हैं वो बाहर जाएं, ये गुंडई नहीं चलेगी।
बैठक में शिवपाल यादव के तेवर काफी तल्ख थे। उन्होंने अखिलेश पर सीधा हमला करते हुए पूछा कि क्या हमारे मंत्रालय में अच्छा काम नहीं हुआ और क्या मेरा कोई योगदान नहीं है? उन्होंने कहा कि अखिलेश बताएं कि मैंने उनका कौन से आदेश नहीं माना। वह बोले- मैंने उनके अध्यक्ष बनने का स्वागत किया। लेकिन मेरे विभाग छीने गए मेरा क्या कसूर था..?
पढ़ेंः पार्टी गठन को लेकर शिवपाल ने अखिलेश पर क्या आरोप लगाए
पार्टी में अमर सिंह और शिवपाल के रोल को लेकर मुलायम सिंह ने साफ-साफ लहजे में कहा मैं शिवपाल और अमर के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता और पार्टी में जो आलोचना सह सकते हैं, वही रह सकते हैं।
अमर सिंह के तारीफ में उन्होंने कहा कि 2003 में अमर सिंह के सहयोग से ही सरकार बनी थी साथ ही कहा कई लोग अमर सिंह के चरणों की धूल भी नहीं हैं। अमर सिंह को उन्होंने भाई के समान बताया।
यहां पढ़ें पूरी खबरः मुलायम सिंह ने और क्या कहा ?
मीटिंग के दौरान अखिलेश यादव की आवाज कई बार रुंधी, और रुंधे हुए गले से उन्होंने कहा कि अमर सिंह के बयान वो आहत हुए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं नवम्बर में सीएम नहीं रहूँगा।
अपने भाषण में अखिलेश ने आरोप लगाया कि पार्टी में उनके पक्ष को नहीं सुना जा रहा है, और पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह से अपील भी की कि उनकी बात सुनी जाए। साथ ही उन्होंने सफाई भी दी कि पार्टी तोड़ने की बात उन्होंने कभी नहीं की।
हालांकि इस दौरान अखिलेश ने ये ज़रूर कहा कि चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार तय किये जाने के वक्त उनकी बात ज़रूर सुनी जाए और टिकट बंटवारे में उनसे मशविरा लिया जाये।
यहां पढ़ें पूरी खबरः अखिलेश ने लगाया अमर सिंह पर साजिश का आरोप
Source : News Nation Bureau