मुकुल रॉय बीजेपी नेता के जन्मदिन समारोह में होंगे शामिल

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिये मुकुल रॉय को निमंत्रित किया गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुकुल रॉय बीजेपी नेता के जन्मदिन समारोह में होंगे शामिल

टीएमसी के पूर्व नेता मुकुल रॉय (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निकाले गए मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिये निमंत्रित किया गया है।

Advertisment

सिन्हा का जन्मदिन 25 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा।

जन्मदिन के कार्यक्रम से जुड़े बीजेपी के एक नेता ने कहा, 'हर साल बीजेपी के नेताओं के अलावा हम दूसरी पार्टी के नेताओं को भी राहुल सिन्हा के जन्मदिन पर निमंत्रित करते हैं। इस साल हमने मुकुल रॉय को निमंत्रित किया है, क्योंकि वो पश्चिम बंगाल के एक सम्माननीय नेता हैं। मुझे उम्मीद है कि वो इस समारोह में शामिल होंगे।'

रॉय ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है साथ ही टीएमसी छोड़ने का संकेत देने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। पार्टी ने आरोप लगाया था कि उनकी गतिविधियां पार्टी विरोधी रही हैं इसलिये उन्हें निकाल दिया गया।

और पढ़ें: राहुल के वार पर स्मृति का पलटवार कहा- लगे रहो फिर भी हारोगे गुजरात

मुकुल रॉय ने बीजेपी को एक धर्मनिरपेक्ष दल बताया था और कहा था कि बीजेपी के कारण ही अपने शुरुआती दिनों में तृणमूल कांग्रेस ने चुनावों में जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: डेनमार्क ओपन: श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

Source : News Nation Bureau

Mukul Roy tmc BJP
      
Advertisment