/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/01/60-NAKBI.jpg)
सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई केंद्र सरकार ने इसी के मद्देनज़र अल्पसंख्यकों को बेहतर पारंपरिक एवं आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के 5 शिक्षण संस्थानों की स्थापना करेगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार इसकी घोषणा की।
नई दिल्ली में 'माइनॉरिटी कम्युनिटी टीचर्स एसोसिएशन' के नेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि तकनीकी, मेडिकल, आयुर्वेद, यूनानी सहित विश्वस्तरीय कौशल विकास की शिक्षा देने वाले संस्थान देश भर में स्थापित किये जाएंगे।
और पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द किया फडणवीस सरकार का फैसला, गैर मराठी लोगों को नहीं मिल रहा था ऑटो परमिट
उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जो शिक्षण संस्थानों की रुपरेखा-स्थानों आदि के बारे में चर्चा कर रही है और जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट देगी और हमारी कोशिश होगी कि यह शिक्षण संस्थान 2018 से काम करना शुरू कर दें। इन शिक्षण संस्थानों में 40 प्रतिशत आरक्षण लड़कियों के लिए किए जाने का प्रस्ताव है।
नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय का पूरा जोर इस बात पर है कि अल्पसंख्यकों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उन्हें विभिन्न कौशल ट्रेनिंग भी दी जाये जिससे की छात्र रोजगार के योग्य हो सकें।
नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में बड़ी वृद्धि की है। 2017-18 के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट बढ़ा कर 4195.48 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह पिछले बजट के 3827.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 368.23 करोड़ रुपये (9.6 प्रतिशत की वृद्धि) अधिक है।
और पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन हैम्पशायर का निधन
नकवी ने कहा कि इस बार बजट का 70 प्रतिशत से ज्यादा धन अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तीकरण एवं कौशल विकास, रोजगारपरक ट्रेनिंग पर खर्च किया जायेगा। बजट का बड़ा भाग विभिन्न स्कालरशिप, फेलोशिप और कौशल विकास की योजनाओं जैसे 'सीखो और कमाओ', 'नई मंजिल', 'नई रौशनी', 'उस्ताद', 'गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र', 'बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप' पर खर्च किये जाने का प्रावधान है।
नकवी ने कहा कि 16 से ज्यादा 'गुरुकुल' प्रकार के आवासीय स्कूलों को स्वीकृति दी गई है। साथ ही जो मदरसे मुख्यधारा की शिक्षा भी दे रहे हैं उन्हें भी मदद दी जारी रही है। अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे केंद्र सरकार के प्रयासों में 'गरीब नवाज स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू करना', छात्राओं के लिए 'बेगम हजरत महल स्कालरशिप', करना एवं 500 से ज्यादा उच्च शैक्षिक मानकों से भरपूर आवासीय विद्यालय एवं रोजगार परक कौशल विकास केंद्र शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau