अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मौके पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने आज से शुरू होने वाले ख्वाजा साहब के 807 वें उर्स की रसूमात और तिथियों के साथ दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारीयों और प्रयासों से अवगत कराया. अंजुमन सैयदज़ादगान के अध्यक्ष सैयद मोईन हुसैन सरकार ने उर्स में शिरकत करने की दावत दी. दरगाह शरीफ की परंपरा के अनुसार दस्तार और तर्बरूक भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरगाह शरीफ के शिष्टमंडल को ख्वाजा साहब के 807 वें उर्स में पेश करने के लिए मखमली चादर दी. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 6 मार्च को अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवसिटी के शिलान्यास के दौरान दरगाह शरीफ में चादर पेश करेंगे.
गौरतलब है कि यह दरगाह इतिहास का पहला मौका है जब देश के प्रधानमंत्री ने दिल्ली में दरगाह शरीफ की संबधित संस्थाओं को बुलाकर चादर सौंपी है. इस मौके पर सैयद मोईन सरकार ने मुल्क में अमल चैन खुशहाली के साथ खास तौर से मुल्क की सरहदों पर सुकून की दुआ की. इस मुलाकात में केन्द्रीय अलपसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान के साथ अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तीया सैयदज़ादगान खुद्दामे ख्वाजा साहब से अध्यक्ष सैयद मोईन हुसैन सरकार, सदस्य सैयद आले बदर चिश्ती, सैयद अफशान चिश्ती, सैयद फजले मोईन चिश्ती, अंजुमन यादगार से अध्यक्ष शेखज़ादा अब्दुल जरार चिश्ती, सचिव शेखज़ादा अब्दुल माजिद चिश्ती के अलावा कमर आगा, कुलसुम सैफुल्लाह, मुजफ्फर अली, हम्माद निज़ामी भी शामिल रहे.
Source : Vikas