राज्य सभा में डिप्टी लीडर बने केंद्रीय मंत्री मु़ख्तार अब्बास नकवी

राज्य सभा में डिप्टी लीडर बने केंद्रीय मंत्री मु़ख्तार अब्बास नकवी

राज्य सभा में डिप्टी लीडर बने केंद्रीय मंत्री मु़ख्तार अब्बास नकवी

author-image
IANS
New Update
Mukhtar Abba

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

केंद्रीय मंत्री मु़ख्तार अब्बास नकवी को राज्य सभा में उपनेता बनाया गया है। पीयूष गोयल की जगह उनकी नियुक्ति हुई है।

Advertisment

दरअसल केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद राज्य सभा में खाली हुए सदन के नेता पद पर पार्टी ने पीयूष गोयल को हाल में नियुक्त किया था। राज्य सभा में सदन का नेता बनने से पहले गोयल उपनेता थे। ऐसे में गोयल के सदन का नेता बनने के बाद उपनेता का पद खाली हो गया था। जिस पर पार्टी ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रो मु़ख्तार अब्बास नकवी की नियुक्ति की है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नियुक्ति के संबंध में जारी पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर मु़ख्तार अब्बास नकवी को राज्य सभा में डिप्टी लीडर बनाने की सूचना जारी की जाती है। गौरतलब है कि मु़ख्तार अब्बास नकवी को संसदीय मामलों का जानकार माना जाता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment