नहीं रहे उर्दू लेखक, हास्य और व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन, कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ निधन

उर्दू लेखक, हास्य और व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन का हैदराबाद में निधन हो गया. 84 वर्षीय हुसैन का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ.

उर्दू लेखक, हास्य और व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन का हैदराबाद में निधन हो गया. 84 वर्षीय हुसैन का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
mujtaba

मुजतबा हुसैन( Photo Credit : फाइल फोटो)

उर्दू लेखक, हास्य और व्यंग्यकार मुजतबा हुसैन का हैदराबाद में निधन हो गया. 84 वर्षीय हुसैन का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ. पिछले साल मुजतबा हुसैन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने पद्म श्री सम्मान लौटाने का ऐलान किया. उन्हें यह सम्मान 2007 में मिला था. मुजतबा हुसैन दर्जनों किताबें लिख चुके हैं. उनकी किताबें कई राज्यों के उर्दू पाठ्यक्रमों में शामिल हैं. उनकी रचनाओं का हिंदी, अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Mujtaba Hussain Urdu Writer
Advertisment