पाकिस्तान का आतंकवाद को संरक्षण देने पर ट्रंप सरकार की चेतावनी का मुहाजिरों के संगठन ने स्वागत किया है। संगठन ने कहा है कि वो पाकिस्तान को लेकर नीतियां बनाने में अमेरिका का सहयोग करेंगे।
हाल ही में उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अफगानिस्तान के दौरे के वक्त कहा था कि आतंकी गुटों और तालिबान को संरक्षण देने के खिलाफ पाकिस्तान को ट्रंप सरकार ने चेतावनी दी है।
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए ट्रंप के बयान को दोहराया और कहा था, 'जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा था। वो मैं फिर कह रहा हूं। पाकिस्तान को फायदा होगा। अगर वो आतंकवाद को समर्थन देता रहा तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा।'
मुहाजिरों ने ट्रंप को लिख एक पत्र में कहा है कि ये एक 'साहसिक' कदम है कि पाकिस्तान को 'नोटिस' दी गई है। इसमं कहा गया है कि आतकंवाद पर मुहाजिरों के विरोध के कारण उन्हें पाकिस्तान की सेना परेशान करती है। मुहाजिरों को मार दिया जाता है या फिर उनके लोगों को अचानक गायब कर दिया जाता है। मुहाजिरों को भारत का एजेंट करार दिया जाता है और पाकिस्तान विरोधी बताया जाता है।
और पढ़ें: जाधव परिवार के साथ व्यवहार पर पाक बोला, सुरक्षा कारणों से उतरवाए जूते
पत्र में संगठन ने ट्रंप को दक्षिण एशिया खासकर पाकिस्तान के संबंध में नीतियां बनाने पर सहायता देने की भी प्रस्ताव दिया गया है।
ट्रंप ने हाल ही में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और आलोचना करते हुए कहा था कि आतंकवाद को खत्म करने के लिये पाकिस्तान कुछ नहीं कर रहे है।
1947 में बंटवारे के बाद भारत से पाकिस्तान गए लोगों को मुहाजिर कहा जाता है जो वहां के सिंध में बसे हैं।
और पढ़ें: नोएडा में मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
Source : News Nation Bureau