राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन मंगलवार से आम जनता के लिए खुलने वाला है। हर साल फरवरी से मार्च के बीच करीब एक महीने से ज्यादा वक्त के लिए उद्यानोत्सव मनाया जाता है और इस दौरान मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खुलता है।
इस दौरान आप रंग-बिरंगे 135 तरह के गुलाब, ट्यूलिप की खूबसूरती देख सकते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को राष्ट्रीय उद्यानोत्सव की शुरुआत करेंगे।
इस बार विभिन्न रंगों वाले लगभग 10,000 ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मंगाए गए हैं जो इस साल के महोत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा
आम जनता के लिए गार्डन सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। मुगल गार्डन 9 मार्च को विशेष श्रेणी के लोगों जैसे किसानों, दिव्यांगों, सेना, पैरामिलिट्री जवानों और दिल्ली पुलिस को विशेष तौर पर प्रवेश देगा।
अंदर जाने और बाहर आने के लिए आम जनता गेट नंबर 35 का इस्तेमाल कर सकती है। यह राष्ट्रपति भवन के नॉर्थ एवेन्यू से सटा हुआ है।
Source : News Nation Bureau