/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/02/84-Kalraj-mIshra.jpg)
कलराज मिश्रा मोदी कैबिनेट से होंगें बाहर!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेंगे। इससे ठीक पहले 10 से अधिक मंत्रियों ने या तो इस्तीफा दे दिया है या इस्तीफे की पेशकश की है।
अब खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा को उनके पद से आराम दिया जायेगा।
Kalraj Mishra likely to be dropped from the union cabinet: Sources #CabinetReshuffle (File Pic) pic.twitter.com/BrDcOxRcHP
— ANI (@ANI) September 2, 2017
मोदी कैबिनेट में सहयोगी दलों की शक्तियों के आधार पर जगह दी जाएगी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से दो नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। वहीं हाल ही में एनडीए में शामिल हुई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को भी जगह मिलेगी।
मोदी कैबिनेट में नए चेहरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में माथापच्ची जारी है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अमित शाह के बीच बैठक हुई। हालांकि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि कैबिनेट में फेरबदल और इस्तीफा से बैठक का कोई लेना-देना नहीं है।
Source : News Nation Bureau