logo-image

वनडे क्रिकेट में धोनी ने खेली हैं ये बेहतरीन पारियां, लगाए हैं 10 शतक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए सभी को हैरान कर दिया. इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पूरे करियर का एक शानदार वीडियो पोस्ट करते हुए धोनी ने संन्यास का ऐलान किया.

Updated on: 16 Aug 2020, 01:00 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए सभी को हैरान कर दिया. इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पूरे करियर का एक शानदार वीडियो पोस्ट करते हुए धोनी ने संन्यास का ऐलान किया. एमएस धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से तो थे ही, लेकिन साथ में वो एक शानदार बल्लेबाज भी थे और उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी कहा जाता है.

बांग्लादेश के खिलाफ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था. अपने करियर में धोनी ने 16 शतक लगाए, जिसमें से 10 शतक वनडे में आए, तो 6 टेस्ट क्रिकेट में आए. वनडे के 10 शतक में 9 शतक भारत के लिए और एक शतक एशिया इलेवन के लिए लगाए. देखिए वनडे का रिकॉर्ड.

  1. पहला वनडे शतक, विशाखापट्टनम vs पाकिस्तान के मैच में 5 अप्रैल 2005 को बनाया. जिसमें 123 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए.
  2. दूसरा वनडे शतक, जयपुर vs श्रीलंका के मैच में 31 अक्टूबर 2005 को बनाया. जिसमें 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से 183 रन बनाए.
  3. तीसरा वनडे शतक, चेन्नई vs अफ्रीका इलेवन के मैच में 10 जून 2007 को बनाया. जिसमें 97 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 139 रन बनाए.
  4. चौथा वनडे शतक, कराची vs हांगकांग के मैच में 25 जून 2008 को बनाया. जिसमें 96 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.
  5. पांचवां वनडे शतक, नागपुर vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में 28 अक्टूबर 2009 को बनाया. जिसमें 107 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए.
  6. छठा शतक, नागपुर vs श्रीलंका के मैच में 18 दिसंबर 2009 को बनाया. जिनमें 111 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए.
  7. सातवां वनडे शतक, ढाका vs बांग्लादेश के मैच में 7 जनवरी 2010 को बनाया. जिसमें 107 गेंदों में 9 चौके की मदद से 101 रन बनाए.
  8. आठवां शतक, चेन्नई vs पाकिस्तान के मैच में 30 दिसंबर 2012 को बनाया. जिसमें 125 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाया.
  9. नौवां शतक, मोहाली vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में 19 अक्टूबर 2013 को बनाया. जिसमें 121 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 139 रन बनाए.
  10. दसवां वनडे शतक, कटक vs इंग्लैंड, 19 जनवरी 2017 को बनाया. जिसमें 122 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए.