घृणा का जहर बेचते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, वायनाड में बोले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी बोले, वे इस देश की सबसे खराब भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे क्रोध का प्रतिनिधित्व करते हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
घृणा का जहर बेचते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, वायनाड में बोले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

केरल के वायनाड में राहुल गांधी (ANI)

अपने वायनाड दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वहां रोडशो किया. इस दौरान राहुल गांधी बोले, वायनाड के हर एक नागरिक के लिए हमारे दरवाजे खुले रहेंगे. चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, चाहे वे जिस भी विचारधारा से आए हों. राहुल गांधी बोले, राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी "जहर" का उपयोग करते हैं, मैं उस जहर के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रहा हूं.

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा- "नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए "घृणा के जहर" का उपयोग करते हैं. वे इस देश के लोगों को विभाजित करने के लिए क्रोध और घृणा का उपयोग करते हैं. वे चुनाव जीतने के लिए झूठ का इस्तेमाल करते हैं."

राहुल गांधी बोले, वे इस देश की सबसे खराब भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे क्रोध का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे घृणा का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे असुरक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में हैं. शुक्रवार को वे वायनाड पहुंचे थे. दो दिन में राहुल गांधी का वहां की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम है. उनका दो दिन का वायनाड का दौरा आज पूरा हो रहा है और इसके बाद वे दिल्‍ली रवाना हो जाएंगे. 

rahul gandhi congress BJP Rahul Gandhi in Waynad PM Modi use poison PM Narendra Modi
      
Advertisment