मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बुरी खबर सामने आई है। शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 11 लोग बह गए। वहीं, 30-40 लोग उस जगह पर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त कई लोग झरने की एक चट्टान मौजूद थे। अचानक पानी आने से कुछ लोग बह गए और कुछ लोग वहीं फंस गए। फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। वहीं, जो लोग बह गए हैं उन्हें भी खोजने का काम शुरू हो चुका है।
इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है। मैं रेस्क्यू टीम के संपर्क में हूं। अबतक 7 लोगों को बचाया गया है।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। कुछ लोगों को इसके जरिए बाहर भी निकाला गया है। लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में रुकावट सामने आ रही है।
और पढ़ें : बाढ़ से बेहाल हुआ केरल, पीएम मोदी ने सीएम विजयन को मदद का दिया भरोसा
Source : News Nation Bureau