MP: पिकनिक मनाने गए 11 लोग झरने में बहे, 40 फंसे हुए लोगों में से सात को बचाया गया, रात में भी रेस्क्यू जारी

शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 11 लोग बह गए।

शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 11 लोग बह गए।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
MP: पिकनिक मनाने गए 11 लोग झरने में बहे, 40 फंसे हुए लोगों में से सात को बचाया गया, रात में भी रेस्क्यू जारी

पिकनिक मनाने गए 11 लोग झरने में बहे

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बुरी खबर सामने आई है। शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 11 लोग बह गए। वहीं, 30-40 लोग उस जगह पर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त कई लोग झरने की एक चट्टान मौजूद थे। अचानक पानी आने से कुछ लोग बह गए और कुछ लोग वहीं फंस गए। फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। वहीं, जो लोग बह गए हैं उन्हें भी खोजने का काम शुरू हो चुका है।

इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है। मैं रेस्क्यू टीम के संपर्क में हूं। अबतक 7 लोगों को बचाया गया है।'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। कुछ लोगों को इसके जरिए बाहर भी निकाला गया है। लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में रुकावट सामने आ रही है। 

और पढ़ें : बाढ़ से बेहाल हुआ केरल, पीएम मोदी ने सीएम विजयन को मदद का दिया भरोसा

Source : News Nation Bureau

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Sultangarh dam 11 youth drowned in mp Waterfalls in Shivpuri
Advertisment