सुलतानपुर में बोले सांसद वरुण गांधी, किसी की निंदा करना मेरे स्वभाव के खिलाफ

वरुण गांधी ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मैं राजनीतिक टिप्पणी करूं, लेकिन मेरे स्वभाव में यह है ही नहीं। मैं किसी की निंदा नहीं करता। इससे दूर ही रहता हूं।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुलतानपुर में बोले सांसद वरुण गांधी, किसी की निंदा करना मेरे स्वभाव के खिलाफ

वरुण गांधी, बीजेपी सांसद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि राजनीतिक टिप्पणी करना उनके स्वभाव में नहीं है। वरुण गांधी ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि मैं राजनीतिक टिप्पणी करूं, लेकिन मेरे स्वभाव में यह है ही नहीं। मैं किसी की निंदा नहीं करता। इससे दूर ही रहता हूं।'

Advertisment

वरुण ने शनिवार को जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के कोथराकलां गांव में दो हजार जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'गरीबों के आंसू पोछने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। गरीबों की सेवा को ही अपना धर्म मानता हूं। धन दौलत कमाने से तो अच्छा है कि गरीबों की सेवा की जाए। इससे मन को शांति मिलती है।'

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े निर्धन वर्ग के लोग स्वयं को अकेला न समझें। इसके बाद वरुण बीजेपी नेता ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी के घर पहुंचे और उनके दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, देश भर में हारी कांग्रेस गुजरात में भी हारेगी

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 11वां सवाल, पूछा- शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?

HIGHLIGHTS

  • किसी की निंदा करना मेरे स्वभाव के खिलाफ: वरुण गांधी
  • सुलतानपुर से बीजेपी के सांसद हैं वरुण गांधी

Source : News State Buerau

Varun Gandhi varun gandhi poor BJP MP Varun Gandhi
      
Advertisment