logo-image

सुब्रमण्यम स्वामी ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

सुब्रमण्यम स्वामी ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

Updated on: 24 Nov 2021, 11:50 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी से बुधवार को मुलाकात की है।

दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जिस तरह से एक के बाद एक कई दलों के नेता ममता बनर्जी के साथ मुलाकात कर, टीएमसी में शामिल हुए।

मंगलवार को ही कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और अशोक तंवर टीएमसी में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है कि बुधवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी से उनके आवास साउथ एवेन्यू में मुलाकात की। मुलाकात के बाद स्वामी ने संकेत दिए वो टीएमसी में शामिल नहीं हो रहे हैं। हाल ही में ममता बनर्जी को एक सम्मेलन में रोम जाने की इजाजत नहीं मिलने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन किया था। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वामी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वे मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजनीति में आने और पार्टी का देश भर में विस्तार करने के मकसद से टीएमसी अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रही है। पांच राज्यों के चुनाव से पहले बिजेपी, जेडीयू, कांग्रेस से तमाम नेता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं। टीएमसी इस दिनों संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इस सिलसिले में ममता बनर्जी कई पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रही है। टीएमसी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पैन इंडिया मौजूदगी के साथ उतरने में प्लान बना रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.