/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/10/mppolitics-65.jpg)
MP Politics crisis( Photo Credit : (फाइल फोटो))
कमलनाथ की सरकार पर खतरा लगातार मंडराता जा रहा है. मध्य प्रदेश की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच एक सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिंया गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे है. कयास लगाए जा रहे है कि सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो सकते है. अगर इस खबर में जरा भी सच्चाई हुई तो कांग्रेस और सीएम कमलनाथ की होली बेरंग हो सकती है.
Delhi: Jyotiraditya Scindia leaves from his residence pic.twitter.com/dVDwgC0ulU
— ANI (@ANI) March 10, 2020
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है और संसद सत्र के बाद मोदी सरकार के विस्तार में ज्योतिरादित्य को केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. अब मध्यप्रदेश में एक बार फिर कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
वहीं कांग्रेस सूत्रों ने बताया मध्य प्रदेश सरकार बचाने के लिए असंतुष्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने के प्रयास जारी हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में मौजूदा संकट जल्द समाप्त हो जाएगा और नेता मतभेदों को सुलझाने में सक्षम हैं.
मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच सोमवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफे सौंपने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह को दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे हैं. भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है.
Source : News Nation Bureau