Advertisment

मप्र में हुई 45 मुठभेड़ में से 42 सिर्फ ग्वालियर में

मप्र में हुई 45 मुठभेड़ में से 42 सिर्फ ग्वालियर में

author-image
IANS
New Update
mp police

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में बीते 12 सालों में पुलिस और अपराधियों के बीच कुल 45 मुठभेड़ हुई है, मगर आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इनमें से 42 मुठभेड़ सिर्फ ग्वालियर जिले में हुई हैं। इस तरह राज्य में हुई पुलिस-अपराधियों की कुल मुठभेड़ में से लगभग 94 फीसदी मुठभेड़ ग्वालियर जिले में हुई।

राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुठभेड़ को लेकर सवाल पूछा और उसका जो जवाब आया है, उसके आधार पर पटवारी ने बताया है कि, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब मंे बताया है कि वर्ष 2010 से 2022 तक प्रदेश में 45 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ ग्वालियर जिले में ही 42 एनकाउंटर किए गए जो कि संख्या के लिहाज से 94 फीसदी है। यह जिला गृहमंत्री का गृह जिला भी है।

पटवारी द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में बताया गया है कि इसी अवधि में हवालात में विवेचना के दौरान 13 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं हवालात में 31 लोगों ने आत्महत्या की। राज्य में 192 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध बलात्कार के प्रकरण दर्ज किए गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment