/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/01/50-EVM.jpg)
मध्यप्रदेश का EVM वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े किये हैं। इसके साथ ही ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात को सही साबित करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा है, 'दिल्ली में इस तरह चुनाव नहीं हो सकते। असम और मध्य प्रदेश में ईवीएम केवल बीजेपी को वोट कर रही हैं। यह तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो सकती।
दरअसल मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को व्हीव्हीपीएटी (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली।
1st and biggest evidence of EVM fraud surfaced in MP, chief election officer herself nailed it. pic.twitter.com/snJuKqPn1T
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) April 1, 2017
Del(cant elex),Assam, MP- EVMs voting only BJP. Can't be tech error. There's pattern. These were chance discoveries. How many more affected?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 1, 2017
इसपर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया तो सिंह ने हंसकर कहा, मत छापना नहीं तो थाने में बिठवा दूंगी।
ये भी पढ़ें- भारत न्यूक्लियर हमले को लेकर कर सकता है अपनी पॉलिसी में बदलाव
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट कर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया था और दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट में भी ईवीएम की गड़बड़ी का मामला उठाया गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से ईवीएम में कथित छेड़छाड़ पर जवाब मांगा।
ये भी पढ़ें- गोहत्या पर गुजरात सीएम विजय रुपाणी बोले- शाकाहारी राज्य चाहते हैं
Source : News Nation Bureau